सरकार के द्वारा शैक्षिक क्षेत्र को मजबूत बनाने के लिए तथा विद्यार्थियों के लिए शिक्षा के प्रति अधिक से अधिक प्रोत्साहन देने हेतु कई प्रकार की योजनाओं का संचालन किया जा रहा है जिनमें से एक एमपी फ्री लैपटॉप योजना भी है।
एमपी फ्री लैपटॉप योजना कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों के लिए संचालित की जाती है। इस योजना के अंतर्गत जो विद्यार्थी अपनी इस कक्ष में प्रदर्शन के आधार पर उत्कृष्ट अंक प्राप्त करते हैं तथा मेधावी विद्यार्थियों की श्रेणी में आते हैं उनके लिए सरकार की तरफ से फ्री लैपटॉप दिया जाता है।
बताते चलें कि यह योजना पिछली बातों से मध्य प्रदेश राज्य में अपना कार्य कर रही है जिसके अंतर्गत लाखों की संख्या में विद्यार्थियों के लिए अभी तक फ्री लैपटॉप का लाभ मिल पाया है। हालांकि किसी कारण बस इस योजना को बीच में बंद भी कर दिया गया था।
MP Free Laptop Yojana
विगत वर्षों में एमपी फ्री लैपटॉप योजना बंद रहने के कारण कई विद्यार्थी ऐसे हैं जो इस योजना से वंचित भी रह गए है। हालांकि जो विद्यार्थी वर्ष 2025 में कक्षा 12वीं में अध्ययन कर रहे थे उनके लिए खुशखबरी जनक सूचना है कि इस वर्ष से फिर से एमपी फ्री लैपटॉप योजना को सक्रिय कर दिया गया है।
जैसा कि आपको गया था कि मध्य प्रदेश राज्य में बोर्ड की परीक्षा का रिजल्ट अब किसी भी समय जारी किया जा सकता है। रिजल्ट जारी किए जाने के बाद कक्षा 12वीं के मेधावी विद्यार्थी एमपी फ्री लैपटॉप योजना के अंतर्गत अपना रजिस्ट्रेशन करके लाभार्थी होने के दावेदार हो सकते हैं।
एमपी फ्री लैपटॉप योजना के लिए पात्रता
मध्य प्रदेश राज्य सरकार के द्वारा फ्री लैपटॉप योजना के लिए निम्न पात्रता मापदंडों को सुनिश्चित किया गया है :-
- विद्यार्थी मूल रूप से मध्य प्रदेश राज्य का निवासी होना चाहिए।
- उसकी शिक्षा मध्य प्रदेश राज्य में सरकारी संस्थानों में पूरी हुई हो।
- यह लाभ केवल कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों के लिए ही दिया जाएगा।
- अभ्यर्थी के अंक 75% या उससे ऊपर के होने चाहिए तथा वह मेघावी विद्यार्थी की श्रेणी में आता हो।
एमपी फ्री लैपटॉप योजना प्रोत्साहन राशि
मध्य प्रदेश राज्य में संचालित फ्री लैपटॉप योजना के अंतर्गत अधिकांश रूप से सभी जिलों में मेघावी विद्यार्थियों के लिए प्रत्यक्ष रूप से लैपटॉप का वितरण ही किया जाता है परंतु ऐसे क्षेत्र जहां पर लैपटॉप वितरण हेतु कैंप आयोजित नहीं हो पाते हैं वहां के विद्यार्थियों के लिए प्रोत्साहन राशि दी जाती है।
बताते चलें कि मध्य प्रदेश राज्य सरकार के द्वारा यह प्रोत्साहन राशि ₹25000 तक की होती है जिसके चलते विद्यार्थी इसकी मदद से अपनी इच्छा अनुसार लेपटॉप खरीद सकते हैं। प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी कई जिलों में प्रत्यक्ष रूप से लैपटॉप वितरण तथा कई जिलों में विद्यार्थियों के लिए यह राशि प्रदान की जाएगी।
एमपी फ्री लैपटॉप योजना के लाभ
एमपी फ्री लैपटॉप योजना से विद्यार्थियों के लिए निम्न लाभ होंगे।-
- विद्यार्थी सरकारी सहायता के आधार पर लेपटॉप खरीद पाएंगे।
- कक्षा 12वीं के बाद में अपनी आगे की पढ़ाई लैपटॉप की मदद से कर पाएंगे।
- विद्यार्थी अपनी शिक्षा में तकनीकी सुविधा को भी जोड़ सकेंगे।
- मध्य प्रदेश राज्य में शैक्षिक स्थिति में भी तेजी से विकास हो सकेगा।
- प्रतिभाशाली विद्यार्थी इस सहायता की मदद से अपनी योग्यता के आधार पर अच्छा मुकाम हासिल कर पाएंगे।
एमपी फ्री लैपटॉप योजना की लिस्ट
मेघावी विद्यार्थियों की सुविधा के लिए मध्य प्रदेश शिक्षा विभाग के द्वारा संशोधित लिस्ट को भी जारी किया जाएगा जिसमें सभी पात्र विद्यार्थियों के नाम दर्ज होंगे। विद्यार्थियों के लिए अपनी जानकारी हेतु इस लिस्ट में अनिवार्य रूप से अपना नाम ऑनलाइन चेक कर लेना होगा।
एमपी फ्री लैपटॉप योजना के लिए आवेदन कैसे करें?
- आवेदन करने हेतु सबसे पहले मध्य प्रदेश के शिक्षा पोर्टल पर विजिट करें।
- इस पोर्टल के होम पेज पर आपके लिए फ्री लैपटॉप योजना अप्लाई या फिर चेक योर एलिजिबिलिटी पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको अपना नाम, रोल नंबर तथा अन्य प्रकार की जानकारी दर्ज करनी होगी।
- अगर आप पात्र हैं तो स्क्रीन पर लैपटॉप योजना का फॉर्म खुल जाएगा।
- फॉर्म ओपन हो जाता है तो उसमें पूरी जानकारी बारे में डॉक्यूमेंट अपलोड करें।
- इसके बाद कैप्चा भरते हुए फॉर्म को सबमिट कर देना होगा।
- इस प्रकार से एमपी फ्री लैपटॉप योजना के लिए रजिस्ट्रेशन हो जाएगा।