75000 रुपए की स्कॉलरशिप के लिए नए आवेदन शुरू

अगर आप शिक्षा विभाग से जुड़े हुए हैं तो आपके लिए जानकारी होगी कि केंद्र सरकार के द्वारा नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल यानी एनएसपी पोर्टल को वर्ष 2016 में लॉन्च किया गया था। लॉन्च किए गए इस पोर्टल में विद्यार्थियों के लिए उनकी पात्रता के हिसाब से कई प्रकार की छात्रवृत्तियों को शामिल किया गया है।

बताते चलें कि एनएसपी पोर्टल के अंतर्गत विद्यार्थियों के लिए निरंतर ही हर साल विभिन्न प्रकार की छात्रवृत्तियों का लाभ दिया जाता है। ऐसे विद्यार्थी जो इस वर्ष यानी 2025 में स्कूल या फिर कॉलेज के माध्यम से शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं उन सभी के लिए भी एनएसपी पोर्टल को सक्रिय किया गया है।

विद्यार्थी अपनी पात्रता के अनुसार एनएसपी पोर्टल पर किसी भी प्रकार की छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं। एनएसपी पोर्टल की सबसे अच्छी बात तो है कि यहां पर विद्यार्थियों के लिए छात्रवृत्ति में आवेदन करने हेतु किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लगता है बल्कि वह फ्री में ही अपना फॉर्म सबमिट कर सकते हैं।

आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से एनएसपी पोर्टल में स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने जा रहे हैं विद्यार्थियों के लिए संबंधित विषय में पूरी जानकारी देंगे साथ में ही स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की विधि भी बताएंगे जिसके लिए आर्टिकल में बने रहे।

NSP Scholarship Online Apply

एनएसपी स्कॉलरशिप के लिए विद्यार्थी अपने एंड्रॉयड मोबाइल फोन से आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन पूरा कर सकते हैं। बता दे की एनएसपी पोर्टल के अंतर्गत स्कॉलरशिप में आवेदन करने हेतु तिथि राज्य अनुसार अलग-अलग रखी गई है।

अभ्यर्थियों से आग्रह है कि वह एनएसपी पोर्टल पर आवेदन करने से पहले अपने राज्य के अनुसार सुनिश्चित तिथि की जानकारी प्राप्त करने ताकि उनका आवेदन बिना किसी परेशानी के आसानी से सबमिट हो पाए। एनएसपी पोर्टल की सक्रियता के चलते लाखों की संख्या में विद्यार्थी स्कॉलरशिप प्राप्त करने के लिए आवेदन भी कर चुके हैं।

केंद्रीय सरकार के द्वारा आवेदन की स्थिति के आधार पर जल्द ही स्कॉलरशिप के लिए वित्तीय बजट भी जारी किया जाएगा इसके बाद आवेदन करने वाले सभी पात्र विद्यार्थियों के खाते में यह स्कॉलरशिप पहुंचाई जाएगी। विद्यार्थियों की जानकारी के लिए हम समय-समय पर स्कॉलरशिप से संबंधित लेटेस्ट अपडेट देते रहेंगे।

एनएसपी स्कॉलरशिप के लिए पात्रता

एनएसपी पोर्टल पर आवेदन सबमिट करने जा रहे हैं विद्यार्थियों के लिए एक बार पात्रता मापदंड की सुनिश्चित कर लेने चाहिए जो निम्न प्रकार से हैं :-

  • यह छात्रवृत्ति कक्षा नौवीं से लेकर कॉलेज या फिर डिग्री डिप्लोमा वाले विद्यार्थियों के लिए दी जाती है।
  • छात्रवृत्ति के लिए विद्यार्थी देश के किसी भी राज्य के सरकारी स्कूलों या फिर कॉलेज में शिक्षा प्राप्त करता हो।
  • ऐसे विद्यार्थी जिनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है वे छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • प्रतिभाशाली तथा मेधावी विद्यार्थी भी यहां पर छात्रवृत्ति के लिए पात्र है।
  • विकलांग या फिर पिछड़ी श्रेणियां के विद्यार्थी अपनी पात्रता अनुसार छात्रवृत्ति का आवेदन कर सकते हैं।

एनएसपी स्कॉलरशिप हेतु आवश्यक दस्तावेज

एनएसपी पोर्टल पर छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने पर निम्न दस्तावेज भी जरूरी होंगे :-

  • पहचान पत्र
  • आधार कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • पिछली कक्षा की अंक सूची
  • वर्तमान कक्षा की एडमिशन स्लिप।

एनएसपी स्कॉलरशिप एप्लीकेशन स्टेटस

आवेदन समिति हो जाने के बाद एप्लीकेशन स्टेटस को अनिवार्य रूप से चेक कर लेना होगा। बता दे कि अगर एप्लीकेशन स्टेटस सक्सेसफुल होता है तो ही उनके लिए छात्रवृत्ति का लाभ प्रदान किया जाएगा।

इसके अलावा अगर उनका एप्लीकेशन रिजेक्ट कर दिया जाता है तो उनके लिए छात्रवृत्ति नहीं मिल पाएगी। एप्लीकेशन स्टेटस ऑनलाइन आधिकारिक वेबसाइट से ही पंजीकरण क्रमांक की सहायता से चेक किया जा सकता है।

एनएसपी स्कॉलरशिप की विशेषताएं

एसएसबी स्कॉलरशिप की विशेषताएं निम्न प्रकार से हैं :-

  • यह पोर्टल देश भर के सभी राज्यों के लिए एक्टिव किया गया है अर्थात सभी के लिए छात्रवृत्ति दी जाती है।
  • छात्रवृत्ति हेतु किसी भी प्रकार का प्रोसेसिंग शुल्क भी नहीं लगता है।
  • विद्यार्थियों के लिए स्कॉलरशिप पोर्टल के अंतर्गत अधिकतम 48000 रुपए तक की छात्रवृत्ति सुनिश्चित की जाती है।
  • इसके अलावा अलग-अलग शैक्षिक स्तर के विद्यार्थियों के लिए छात्रवृत्ति अलग-अलग भी हो सकती है।
  • छात्रवृत्ति का हस्तांतरण डायरेक्ट विद्यार्थी के व्यक्तिगत खाते में किया जाता है।

एसएसपी स्कॉलरशिप पोर्टल का उद्देश्य

राष्ट्रीय स्तर पर संचालित एनएसपी स्कॉलरशिप पोर्टल का उद्देश्य केवल यही है कि प्रतिभाशाली तथा पिछड़े और आर्थिक वर्ग से कमजोर विद्यार्थियों के लिए आर्थिक सहायता मिल सके तथा वह अपनी प्रतिभा के आधार पर अच्छा मुकाम हासिल कर पाए। इस छात्रवृत्ति स्कीम से देश में शैक्षिक स्तर भी काफी मजबूत हो पाया है लोगों के द्वारा स्कीम को काफी सराहना भी मिल रही है।

एनएसपी स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

एनएसपी स्कॉलरशिप पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया निम्न प्रकार से व्यवस्थित है :-

  • सबसे पहले एनएसपी पोर्टल को डिजिटल डिवाइस में ओपन कर ले।
  • पोर्टल खुल जाता है तो होमपेज में पहुंचे तथा आवश्यकता अनुसार पंजीकरण करें।
  • अब आगे बढ़ते हुए कुछ बेसिक विवरण को पूरा करना होगा और डायरेक्ट फॉर्म तक पहुंच जाना होगा।
  • ऑनलाइन फॉर्म में स्टेप बाय स्टेप पूरी जानकारी भर दे।
  • अब विद्यार्थी के डॉक्यूमेंट अपलोड करते हुए कैप्चा कोड भरे।
  • इसके बाद सबमिट टैब पर क्लिक करते ही स्कॉलरशिप का आवेदन कंप्लीट हो जाएगा।
  • आवेदन कंप्लीट हो जाने के बाद विद्यार्थी अपनी सुविधा अनुसार इसका प्रिंट भी निकाल सकते हैं।

Leave a Comment