नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल यानी एनएसपी भारत सरकार के द्वारा शुरू किया गया एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है। इस पोर्टल पर छात्र विभिन्न प्रकार की छात्रवृत्ति वाली योजनाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। एनएसपी स्कॉलरशिप को शुरू करने के पीछे सरकार का उद्देश्य योग्य छात्रों को वित्तीय सहायता प्रदान करना है।
इस प्रकार से विद्यार्थी अगर सरकार से अपनी शिक्षा में सहयोग प्राप्त करना चाहते हैं तो वे एनएसपी पोर्टल पर जाकर आवेदन दे सकते हैं। मौजूदा समय में एनएसपी पर केंद्र सरकार और राज्य सरकारों के द्वारा बहुत सारी योजनाएं चलाई जा रहीं हैं। ऐसे में छात्र अपनी योग्यता को चेक करने के बाद अपना आवेदन दे सकते हैं।
अगर आप नहीं जानते कि नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर कैसे आवेदन करते हैं तो इसके लिए आप हमारा आज का यह आर्टिकल पूरा पढ़िए। हम आज आपको बताएंगे कि एनएसपी पर आवेदन देने के लिए पात्रता, जरूरी दस्तावेज और आवेदन प्रक्रिया क्या रखी गई है। इसके साथ ही हम आपको इस योजना के फायदे, उद्देश्य जैसी और भी कई तरह की जानकारी देंगे।
NSP Scholarship Status
एनएसपी यानी कि नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल विद्यार्थियों के लिए एक सरकार की बहुत ही महत्वपूर्ण पहल मानी जाती है। इसका उद्देश्य पारदर्शी और सरल तरीके के माध्यम से विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप प्रदान करना है। इस तरह से एनएसपी पोर्टल पर अल्पसंख्यक वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के विद्यार्थी आवेदन जमा कर सकते हैं।
यहां हम आपको बता दें कि ऐसे छात्र जो प्राथमिक, माध्यमिक, उच्च माध्यमिक और उच्च शिक्षा के लिए स्कॉलरशिप लेना चाहते हैं तो वे भी अपना आवेदन जमा कर सकते हैं। यहां जानकारी दे दें कि एनएसपी पर ऑनलाइन आवेदन जमा करने की प्रक्रिया को सरकार ने काफी सरल बनाया है। इस तरह से आप अपने जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करके और फार्म जमा करके एनएसपी स्कॉलरशिप प्राप्त कर सकते हैं।
एनएसपी स्कॉलरशिप का उद्देश्य
सरकार के द्वारा एनएसपी स्कॉलरशिप पोर्टल को इसलिए आरंभ किया गया है ताकि विद्यार्थियों को शिक्षा के लिए जरूरी आर्थिक सहायता प्रदान की जा सके। इस तरह से सरकार शिक्षा के समान अवसर हर वर्ग के विद्यार्थी को एक जैसे प्रदान करना चाहती है।
इसके अलावा हमारी सरकार के द्वारा यह भी कोशिश की जा रही है कि सभी जाति, वर्ग और धर्म के विद्यार्थियों को बिना किसी भेदभाव के शिक्षा के क्षेत्र में मदद की जाए। तो इस प्रकार से विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए सरकार खासतौर से प्रेरित कर रही है।
एनएसपी स्कॉलरशिप के फायदे
नेशनल स्कॉलरशिप के माध्यम से छात्रों को कई प्रकार के फायदे मिलते हैं जैसे कि :-
- कई प्रकार की अनेकों छात्रवृत्तियों का लाभ लेने के लिए विद्यार्थी एक ही पोर्टल से अप्लाई कर सकते हैं।
- स्कॉलरशिप का पैसा सीधे छात्र के बैंक खाते में प्रदान किया जाता है।
- एनएसपी पोर्टल पर पूरी प्रक्रिया पारदर्शी है और इसी आधार पर उम्मीदवारों को छात्रवृत्ति मिलती है।
- आवेदन की प्रक्रिया तेज है जिसकी वजह से छात्रों का समय बचता है।
- केंद्र सरकार के द्वारा चलाई जाने वाली और राज्य सरकारों के द्वारा चलाई जाने वाली छात्रवृत्तियों तक आसानी से पहुंच मिलती है।
एनएसपी स्कॉलरशिप के लिए पात्रता
यदि आपको एनएसपी स्कॉलरशिप के लिए आवेदन जमा करना है तो ऐसे में आपको कुछ जरूरी पात्रता शर्तों को पूरा करना होगा :-
- छात्र भारत का नागरिक होना चाहिए।
- विद्यार्थी देश की किसी यूनिवर्सिटी, कॉलेज या फिर स्कूल में पढ़ाई कर रहा हो।
- छात्र की परिवार की सालाना कमाई स्कॉलरशिप योजना के अनुसार तय की गई सीमा के अंदर होनी चाहिए।
- ऐसे छात्र जो आर्थिक रूप से कमजोर है वे सब एनएसपी पोर्टल पर अपना आवेदन जमा कर सकते हैं।
एनएसपी स्कॉलरशिप हेतु आवश्यक दस्तावेज
अगर आप एनएसपी स्कॉलरशिप अप्लाई ऑनलाइन करना चाहते हैं तो ऐसे में आपके पास निम्नलिखित सारे दस्तावेज उपलब्ध होने चाहिएं क्योंकि दस्तावेजों के अभाव में आप अपना आवेदन जमा नहीं कर पाएंगे :-
- आधार कार्ड
- आय प्रमाणपत्र
- पिछली कक्षा की मार्कशीट
- जाति प्रमाण पत्र
- बैंक खाता विवरण
- निवास प्रमाण पत्र
- यदि छात्र स्कूल में पड़ता है तो इसका प्रमाण पत्र
- कॉलेज या संस्थान में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को बोनाफाइड सर्टिफिकेट देना होता हैैं।
एनएसपी स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
- सबसे पहले आप एनएसपी के आधिकारिक वेब पेज पर चले जाएं।
- अब होम पेज पर आपको न्यू रजिस्ट्रेशन का विकल्प मिलेगा आप इस पर क्लिक करें।
- जो दिशा निर्देश आपके सामने आएंगे आप इन्हें सही से पढ़ें और रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरा करें।
- आप यहां पर अपना नाम, अपना आधार नंबर, अपने पिता का नाम, ईमेल आईडी और कैप्चा कोड जैसे आवश्यक विवरण को सही से भरें।
- आगे आप सबमिट वाले बटन पर क्लिक करें इसके बाद आपका पंजीकरण पूरा हो जाएगा।
- इस तरह से फिर आप प्राप्त होने वाली आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल करके लॉगिन करें।
- अब यहां पर आप स्कॉलरशिप पाने के लिए आवेदन फार्म को सही से भरें।
- इसके बाद सारे आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और अपना फार्म जमा कर दें।