फ्री राशन पाने के लिए ई केवाईसी अपडेट होना शुरू

अगर आप भारतीय नागरिक है तथा आपके परिवार में गरीबी रेखा के अंतर्गत किसी भी प्रकार का राशन कार्ड बना है तो आपके लिए जानकारी होगी कि कुछ महीनो पहले खाद्यान्न सुरक्षा मंत्रालय तथा केंद्र सरकार के द्वारा यह नियम जारी किया गया था कि राशन कार्ड धारकों के लिए अपनी पात्रता सुनिश्चित करने हेतु केवाईसी करवानी अनिवार्य होगी।

खाद्यान्न सुरक्षा मंत्रालय के द्वारा दी गई चेतावनी के अनुसार देश के सभी राज्यों के राशन कार्ड धारक अपनी केवाईसी को कंप्लीट करवा चुके हैं तथा राशन कार्ड के लाभों को निरंतर रूप से प्राप्त करने के लिए पात्र भी हो चुके हैं।

हालांकि सर्वेक्षण के अनुसार अभी भी ऐसे कई राशन कार्ड धारक परिवार है जिन्होंने सरकारी नियमों का पालन न करते हुए अभी तक केवाईसी को पूरा नहीं करवाया है। इन राशन कार्ड धारकों से सरकार के द्वारा यह आग्रह किया जा रहा है कि वे जल्द से जल्द केवाईसी करवा ले।

बताते चलें कि सरकार के द्वारा स्पष्ट रूप से कहा गया है कि जो व्यक्ति अपने राशन कार्ड की केवाईसी नहीं करवाते हैं उनके राशन कार्ड को निष्क्रिय कर दिया जाएगा तथा उनके परिवार के सभी सदस्यों के नाम राशन से खारिज कर दिए जाएंगे जिसके जिम्मेदार वे स्वयं होंगे।

Ration Card eKYC Update

राशन कार्ड के लिए केवाईसी का नियम जारी करते हुए खाद्यान्न सुरक्षा मंत्रालय के द्वारा राशन कार्ड धारकों के लिए निश्चित तिथि प्रदान की गई थी परंतु स्थिति के मध्य केवाईसी का कार्य पूरा न होने पर सभी राज्यों में इसे अलग-अलग प्रकार से बढ़ाया भी गया है।

अगर आप भी राशन कार्ड धारक है तथा किसी भी कारण बस पिछले महीने से लेकर अभी तक केवाईसी नहीं करवा पाए हैं तो ऐसे में आपके लिए अब बिल्कुल भी देरी नहीं करनी चाहिए अन्यथा आपकी राशन कार्ड के लाभ को किसी भी समय बंद किया जा सकता है।

ऐसे राशन कार्ड धारक जो केवाईसी संबंधी नियमों को समझ नहीं पा रहे हैं जिसके चलते इस नियम को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं उन सभी की जानकारी के लिए आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से केवाईसी के बारे में पूरी डिटेल बताने वाले हैं साथ में ही केवाईसी करवाने की प्रक्रिया से भी अवगत करवाएंगे।

राशन कार्ड ई केवाईसी की जानकारी

सरकार के द्वारा राशन कार्ड की केवाईसी निम्न आवश्यकताओं के चलते करवाई जा रही है :-

  • केवाईसी होने पर राशन कार्ड धारक की पात्रता पूर्ण रूप से स्पष्ट हो सकेगी।
  • इस केवाईसी से राशन कार्ड में नए सदस्यों के नाम आसानी से ऐड हो पाएंगे।
  • ऐसे सदस्य जो मृत हो चुके हैं उनके नाम केवाईसी के दौरान हटाए जाएंगे।
  • राशन कार्ड की केवाईसी के चलते परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड राशन कार्ड से लिंक हो सकेंगे।
  • इसके अलावा परिवार का वैलिड मोबाइल नंबर भी राशन कार्ड में जुड़ सकेगा।

राशन कार्ड ई केवाईसी स्टेटस

कई राशन कार्ड धारकों के बीच से ऐसी समस्या भी सामने आ रही है कि उन्होंने राशन कार्ड की केवाईसी तो करवाइए परंतु किसी भी त्रुटि के चलते उनकी केवाईसी पूर्ण रूप से अपडेट नहीं हो सकी है जिसके चलते उन्हें राशन कार्ड के लाभ प्राप्त करने में परेशानी हो रही है।

इसी समस्या के निवारण के लिए राशन कार्ड धारकों को अपनी केवाईसी करवाने के बाद तुरंत ही केवाईसी स्टेटस को अनिवार्य रूप से चेक कर लेना चाहिए ताकि उनके लिए पता चल सके कि उनकी केवाईसी कंपलीट हुई है या नहीं। बता दे की केवाईसी स्टेटस राशन कार्ड नंबर या फिर समग्र आईडी क्रमांक से देखा जा सकता है।

राशन कार्ड ई केवाईसी के फायदे

राशन कार्ड की केवाईसी अपडेट हो जाने से निम्न फायदे होंगे :-

  • राशन कार्ड धारकों के लिए आसानी के साथ सभी प्रकार के लाभ प्राप्त हो सकेंगे।
  • उन का राशन कार्ड सरकारी तौर पर वैलिड हो सकेगा।
  • राशन कार्ड संबंधी सभी प्रकार की लेटेस्ट अपडेट उनके मोबाइल नंबर पर जनरेट हो सकेगी।
  • राशन कार्ड धारक अपने अधिकार की सुरक्षा स्वयं कर पाएंगे।
  • कोई भी व्यक्ति अपात्र होने के बावजूद गलत तरीके से राशन कार्ड का लाभ नहीं उठा सकेगा।

राशन कार्ड ई केवाईसी हेतु शुल्क

राशन कार्ड धारकों की जानकारी के लिए बता दें कि सरकारी तौर पर राशन कार्ड की केवाईसी करवाने के लिए किसी भी प्रकार का शुल्क लागू नहीं किया गया है हालांकि अगर वह किसी भी कंप्यूटर सेंटर या फिर ऑनलाइन दुकानों के माध्यम से केवाईसी करवाते हैं तो उनके लिए सामान्य तौर पर ₹50 तक के शुल्क का भुगतान करना पड़ सकता है।

राशन कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज

राशन कार्ड की केवाईसी करवाने के लिए निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ती है :-

  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • राशन कार्ड
  • खाद्यान्न स्लिप
  • पासपोर्ट साइज फोटो इत्यादि।

राशन कार्ड ई केवाईसी ऑनलाइन अपडेट कैसे करें?

राशन कार्ड की केवाईसी अपडेट का कार्य खाद्यान्न विभागों के द्वारा पूरा किया जा रहा है इसके अलावा अगर राशन कार्ड धारक एंड्राइड मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हैं तो वे इस प्रकार राशन कार्ड की केवाईसी पूरी कर सकते हैं :-

  • सबसे पहले डिवाइस में मेरा eKYC ऐप इंस्टॉल कर लेना होगा।
  • इसके बाद साथ में ही फेस आईडी एप्लीकेशन को भी इंस्टॉल कर ले।
  • अब केवाईसी वाले ऐप को ओपन करें और राज्य, जिला, खाद्यान्न विभाग इत्यादि का चयन करें।
  • इसके बाद लोकेशन वेरीफाई करनी होगी और आधार नंबर दर्ज करना होगा।
  • अब ओटीपी वेरीफाई करते हुए राशन कार्ड के बेनिफिशियरी की जानकारी की जांच करनी होगी।
  • अगर केवाईसी वाला ऑप्शन खाली है तो इसका मतलब अभी तक केवाईसी पूरी नहीं हुई है।
  • केवाईसी करने के लिए आगे बढ़े तथा फेस केवाईसी वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
  • अब कैमरा एक्सेस को अनुमति दें तथा सभी सदस्यों के फेस केवाईसी को पूरा करें।
  • इस प्रकार से केवाईसी कंप्लीट हो जाएगी जिसका स्टेटस भी चेक कर सकते हैं।

Leave a Comment