नवोदय विद्यालय की दूसरी मेरिट लिस्ट इस दिन होगी जारी

नवोदय विद्यालय समिति के द्वारा वर्ष 2024 25 के शैक्षिक सत्र में कक्षा छठवीं के लिए विशेष रूप से प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया था। आंकड़ों के मुताबिक इस बार की प्रवेश परीक्षा के लिए देश के 22 लाख विद्यार्थी तक इस परीक्षा में शामिल हुए हैं। बताते चले कि नवोदय कक्षा छठवीं की प्रवेश परीक्षा में इन विद्यार्थियों का चयन रिक्त सीटों तथा उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाने वाला है।

नवोदय विद्यालय समिति के द्वारा विद्यार्थियों के प्रदर्शन के मूल्यांकन के बाद प्रवेश परीक्षा के परिणाम को मार्च महीने की 21 तारीख को जारी किया गया है। बताते चलें कि इस मुख्य तिथि को नवोदय विद्यालय समिति की प्रवेश परीक्षा की पहली चयन सूची अपलोड की गई है।

Navodaya 2nd Merit List 2025

नवोदय विद्यालय समिति के द्वारा कक्षा छठवीं की प्रवेश परीक्षा में योग्य विद्यार्थियों के चयन हेतु जो पहली मेरिट लिस्ट जारी करवाई गई है उसमें अधिकतम 45000 तक विद्यार्थियों का चयन किया गया है। इस मेरिट लिस्ट में उत्कृष्ट तथा आरक्षित श्रेणियां के विद्यार्थियों के लिए अधिक महत्वता दी गई है।

प्रवेश परीक्षा की पहली मेरिट लिस्ट जारी हो जाने के बाद परीक्षा में शामिल जिन विद्यार्थियों के नाम ऐसे सूची में शामिल नहीं हो सके हैं उनके बीच काफी गंभीरता देखने को मिल रही है। ऐसे विद्यार्थी जानना चाहते हैं कि उनका सिलेक्शन नवोदय विद्यालय में हो पाएगा या नहीं।

पहली चयन सूची से वंचित विद्यार्थियों के लिए गंभीर होने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि अभी नवोदय विद्यालय समिति के द्वारा रिक्त की गई सीटों की भर्ती पूर्ण रूप से नहीं हो पाई है जिसके चलते विद्यालय समिति के निर्णय अनुसार दूसरी चयन सूची को भी संशोधित किया जा रहा है।

नवोदय विद्यालय दूसरी मेरिट लिस्ट की जानकारी

नवोदय विद्यालय समिति की कक्षा छठवीं की प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए ऐसे अभ्यर्थी जिनके मन में यह सवाल है कि आखिरकार समिति के द्वारा दूसरी मेरिट लिस्ट को कब तक जारी किया जाएगा उनकी जानकारी के लिए बता दें कि अभी इस मेरिट लिस्ट को जारी होने में कुछ समय लग सकता है।

सोशल मीडिया की अपडेट के मुताबिक नवोदय विद्यालय की दूसरी मेरिट लिस्ट मई महीने के दूसरे सप्ताह तक जारी हो सकती है। हालांकि विभाग के द्वारा भी अब जल्द ही इस विषय पर प्रत्यक्ष रूप से प्रतिक्रिया दी जा सकती है। विद्यार्थियों के लिए लेटेस्ट अपडेट प्राप्त करने हेतु समय-समय पर वेबसाइट पर नजर बनाए रखनी होगी।

नवोदय दूसरी मेरिट की विशेषताएं

नवोदय विद्यालय की दूसरी चयन सूची की विशेषताएं निम्न प्रकार से होने वाली है :-

  • इस सूची में पहली लिस्ट की तुलना में कम स्तर का कट ऑफ देखने को मिल सकेगा।
  • पहली मेरिट सेवंछित विद्यार्थी इस मेरिट में शामिल होने के पात्र होंगे।
  • दूसरी सिलेक्शन लिस्ट ऑनलाइन जेएनवीएसटी की आधिकारिक वेबसाइट पर ही अपलोड होगी।
  • मेरिट में विद्यार्थियों के नाम के साथ उनके अभिभावक के नाम तथा अनुक्रमांक नंबर दिए जाएंगे।
  • विद्यार्थी ऑनलाइन लिस्ट चेक करने के साथ इसे डाउनलोड भी कर सकेंगे।

नवोदय दूसरी मेरिट लिस्ट विद्यालय वार लिस्ट

नवोदय विद्यालय समिति के द्वारा प्रवेश परीक्षा में शामिल विद्यार्थियों की सुविधा हेतु ऑनलाइन सिलेक्शन मेरिट लिस्ट को सभी जिलों के नवोदय विद्यालय के लिए अलग-अलग प्रकार से जारी किया जाता है अर्थात उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर अपने विद्यालय का चयन करते हुए आसानी पूर्वक लिस्ट की स्थिति चेक कर सकते हैं।

नवोदय विद्यालय दूसरी मेरिट लिस्ट कैसे चेक करें?

नवोदय की दूसरी मेरिट लिस्ट ऑनलाइन माध्यम से आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाने वाली है। यह मेरिट लिस्ट निम्न आसान चरणों के माध्यम से चेक की जा सकती है :-

  • सबसे पहले डिवाइस में आधिकारिक वेबसाइट को खोलें।
  • यहां से लेटेस्ट अपडेट वाले कॉर्नर में पहुंचे और लिस्ट की लिंक को सर्च करें।
  • अब इस लिंक के माध्यम से अगली ऑनलाइन विंडो पर विजिट करना होगा।
  • यहां पर कुछ सामान्य विवरण को सेलेक्ट करें और आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज करे।
  • उसके बाद कैप्चा कोड डालें और सर्च करें।
  • इस प्रकार से मेरिट का पीडीएफ खुल जाएगा जिसे डिवाइस में डाउनलोड कर ले।
  • डाउनलोड हुए इस पीडीएफ में विद्यार्थी अपने नाम आसानी से देख सकते हैं।

Leave a Comment