घर बैठे जन्म प्रमाण पत्र बनाने के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू

वर्तमान समय में सभी नवजात शिशुओं के लिए उनका जन्म प्रमाण पत्र मुख्य दस्तावेजों के रूप में लागू किया गया है। जन्म प्रमाण पत्र महत्वपूर्ण दस्तावेज होने के कारण इस बच्चे के जन्म के 21 दिनों बाद ही अस्पताल के द्वारा तैयार करवा दिया जाता है ताकि अभिभावक उनके आंगनबाड़ी संबंधी कार्यों को आसानी के साथ पूरा करवा पाए।

ऐसे अभिभावक जिनके बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र निश्चित अवधि के दौरान नहीं बन पाया है उनके लिए यह काफी चिंता का विषय है कि वह अपने बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र कैसे बनवाएं। बताते चलें कि अब ऐसे बच्चों के लिए जन्म प्रमाण पत्र हेतु ऑनलाइन प्रक्रिया को लागू कर दिया गया है।

जन्म प्रमाण पत्र की ऑनलाइन प्रक्रिया के चलते अब अभिभावक अपने बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र जन्म के 1 वर्ष तक भी आसानी के साथ बनवा सकते हैं। ऑनलाइन जन्म प्रमाण पत्र के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन करना होता है जो की बहुत ही सरल है।

जो अभिभावक अपने बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र के आवेदन से पहले हमारे इस आर्टिकल पर जानकारी प्राप्त करने हेतु विजिट कर रहे हैं उन सभी के लिए आज हम ऑनलाइन जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के बारे में पूरी डिटेल बताने वाले हैं जिसके लिए हमारे इस आर्टिकल में अंत तक जरूर जुड़े रहें।

Birth Certificate Online Apply

जन्म प्रमाण पत्र की आवेदन हेतु ऑनलाइन प्रक्रिया सक्रिय होते ही अब अधिकांश लोगों के द्वारा जन्म प्रमाण पत्र बनवाने का कार्य इसी मोड में किया जा रहा है। जन्म प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के बाद अभिभावकों के लिए अब महीनो तक का इंतजार भी नहीं करना पड़ेगा बल्कि उनके बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र बहुत ही कम समय में उन तक पहुंच पाएगा।

अभिभावकों के लिए जन्म प्रमाण पत्र के ऑनलाइन आवेदन करते समय ध्यान देना होगा कि आवेदन फार्म तथा अन्य सभी प्रक्रिया पूर्ण रूप से सही होनी चाहिए अन्यथा किसी भी सूक्ष्म त्रुटि के कारण भी उनके जन्म प्रमाण पत्र का फॉर्म रिजेक्ट किया जा सकता है।

जन्म प्रमाण पत्र हेतु आवश्यक दस्तावेज

ऑनलाइन माध्यम से जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करने हेतु निम्न दस्तावेजों को अनिवार्य किया गया है :-

  • अभिभावक का आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • बच्चों की अस्पताल डिस्चार्ज रिपोर्ट इत्यादि।

जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवेदन शुल्क

जन्म प्रमाण पत्र की ऑफलाइन प्रक्रिया के मुताबिक अभिभावकों के लिए अपने बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र तैयार करवाने में काफी खर्चा आ जाता है परंतु अब ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत उनके लिए खर्च संबंधी किसी भी समस्या का सामना नहीं करना होगा क्योंकि यहां पर बहुत ही कम मात्रा में शुल्क प्रावधान किया गया है।

बताते चलें की जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवेदन हेतु शुल्क का प्रावधान समय अवधि के ऊपर निहित है अर्थात अगर बच्चे के जन्म के एक महीने बाद आवेदन किया जाता है तो ₹10 ,6 महीने बाद आवेदन किया जाता है तो ₹20 तथा अगर 1 वर्ष के बाद आवेदन करते हैं तो 50 से ₹55 का शुल्क देना पड़ सकता है।

जन्म प्रमाण पत्र की विशेषताएं

  • जन्म प्रमाण पत्र में बच्चों के जन्म से जुड़ा पूरा विवरण स्पष्ट रूप से एक साथ देखने को मिलता है।
  • बच्चों की शुरुआती पहचान पत्र के रूप में कार्य करता है।
  • आंगनबाड़ी टीकाकरण संबंधी कार्य जन्म प्रमाण पत्र के आधार पर ही पूरी किए जाते हैं।
  • एक बार जन्म प्रमाण पत्र बन जाने पर यह बच्चों के लिए आजीवनतक मान्य होता है।
  • जन्म प्रमाण पत्र अब लगभग हर सरकारी क्षेत्र में अन्य दस्तावेजों की तरह ही आवश्यक है।

स्थाई पत्ते पर प्राप्त होगा जन्म प्रमाण पत्र

जन्म प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले अभिभावकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पोस्ट ऑफिस विभाग के द्वारा उनके बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र को स्थाई पत्ते पर डिलीवर किया जाता है। बताते चले कि यह जन्म प्रमाण पत्र एक सप्ताह या फिर 15 दिनों के भीतर ही उनके घर पर डाकिया के द्वारा पहुंचा दिया जाएगा।

जन्म प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

  • जन्म प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन करने हेतु आधिकारिक वेबसाइट को डिवाइस में ओपन कर लेना होगा।
  • अगर पहली बार वेबसाइट पर विजिट कर रहे हैं तो पंजीकरण यानी साइन अप करने की आवश्यकता होगी।
  • साइन अप होते ही प्राप्त आईडी पासवर्ड से लॉगिन करें और फॉर्म तक पहुंचे।
  • फॉर्म भर जाने के बाद अनिवार्य दस्तावेजों को अपलोड कर दें।
  • अब बेसिक इनफार्मेशन देते हुए फॉर्म को सबमिट कर देना होगा।
  • फॉर्म सबमिट हो जाने के बाद आवेदन कंप्लीट हो जाएगा जिसका प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं।

Leave a Comment