भारतीय डाक विभाग की तरफ से वर्ष 2025 के फरवरी के महीने में ग्रामीण डाक सेवक के 21000 तक पदों के लिए भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया गया था। इस नोटिफिकेशन के तहत आवेदन प्रक्रिया 3 मार्च 2025 तक पूरी करवाई गई है।
ग्रामीण डाक सेवक के इन पदों के लिए रुचि दिखाते हुए लाखों की संख्या में उम्मीदवारों ने आवेदन किए हैं जिसमें पुरुष तथा महिला उम्मीदवारों के साथ सभी वर्ग तथा श्रेणी के उम्मीदवार शामिल है। आवेदन के बाद विभाग के द्वारा भर्ती की प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए मेरिट भी जारी की जा रही है।
India Post GDS 3rd Merit List
ग्रामीण डाक सेवक की भर्ती की आवेदन प्रक्रिया को पूरा हुए लगभग 2 महीने होने वाले हैं जिसके अंतर्गत विभाग के द्वारा अभी तक पहली मेरिट लिस्ट के साथ दूसरी मेरिट लिस्ट को भी अपलोड कर दिया गया है। जारी की गई यह दोनों मेरिट लिस्ट उम्मीदवारों के लिए बेहद ही महत्वपूर्ण है।
भर्ती में आवेदन करने वाले ऐसे उम्मीदवार जिनके नाम जारी की गई दोनों मेरिट लिस्ट में शामिल नहीं है उन सभी के लिए चिंता करने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि विभाग के द्वारा अब बहुत ही जल्द जीडीएस भर्ती की तीसरी मेरिट लिस्ट भी संशोधित की जा रही है।
आगामी इस मेरिट लिस्ट में बचे हुए लगभग अधिकांश योग्य उम्मीदवारों के नाम शामिल होने की उम्मीद है। आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से जीडीएस भर्ती की आगामी मेरिट लिस्ट के बारे में सभी प्रकार की लेटेस्ट अपडेट देने वाले हैं जिसके लिए आर्टिकल में अंत तक जरूर बने रहे।
इंडिया पोस्ट जीडीएस कट ऑफ मार्क्स
जीडीएस भर्ती के तहत डाक विभाग के द्वारा सभी मेरिट के लिए अलग-अलग प्रकार से कट ऑफ सुनिश्चित किया जा रहे हैं। आपेक्षित रूप से आगामी तीसरी मेरिट लिस्ट के लिए इस प्रकार कट ऑफ हो सकता है :-
- सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए यह कट ऑफ 93 से 95 अंकों के बीच में हो सकता है।
- पिछड़ा वर्ग की श्रेणी के लिए 90 से 93 अंकों तक का कट ऑफ देखने को मिल सकता है।
- अनुसूचित जाति की उम्मीदवारों के लिए 87 से 90 अंकों तक की स्थिति बन सकती है।
- इसके अलावा अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए 84 से 87 अंकों का कट ऑफ तय हो सकता है।
- महिलाओं में द्वारा के लिए पुरुषों की तुलना में कट ऑफ में काफी छूट भी दी जाएगी।
जीडीएस तीसरी मेरिट लिस्ट की जानकारी
जीडीएस भर्ती में आवेदन करने वाले ऐसी उम्मीदवार जो तीसरी मेरिट लिस्ट का इंतजार कर रहे हैं उन सभी की जानकारी के लिए बता दें कि विभाग के द्वारा जारी की गई पिछली 2 मेरिट लिस्ट को एक महीने के अंतराल में जारी किया गया है।
जीडीएस की पहली मेरिट लिस्ट 21 मार्च तथा दूसरी मेरिट लिस्ट हाल ही में 21 अप्रैल 2025 को सामने आई है। पिछली मेरिट लिस्ट के क्रम अनुसार आगामी तीसरी मेरिट लिस्ट भी एक महीने पश्चात ही जारी होने की संभावना है जिसके लिए अनुमानित थी 21 मई 2025 तक हो सकती है।
दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया
ग्रामीण डाक सेवक की भर्ती के अंतर्गत जो दूसरी मेरिट लिस्ट हाल ही में 21 अप्रैल 2025 को जारी की गई है उसके दस्तावेज सत्यापन इसी सप्ताह में पूरे करवाए जाने वाले हैं। बताते चलें कि विभाग के द्वारा दस्तावेज सत्यापन हेतु किसी भी समय मेरिट में शामिल उम्मीदवारों के लिए आमंत्रित किया जा सकता है।
इंडिया पोस्ट जीडीएस तीसरी मेरिट लिस्ट कहा देखें
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि डाक विभाग के द्वारा पिछली 2 मेरिट लिस्ट को विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है। इसी क्रम में आगामी तीसरी मेरिट लिस्ट भी आधिकारिक पेज पर अपलोड की जाएगी जिसे उम्मीदवार किसी भी डिजिटल डिवाइस की मदद से आसानी से राज्यवार चेक कर सकते हैं।
इंडिया पोस्ट जीडीएस तीसरी मेरिट लिस्ट कैसे चेक करें?
- जीडीएस थर्ड मेरिट लिस्ट चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर इंटर करना होगा।
- एंटर हो जाने के बाद वेबसाइट का होम पेज खुलेगा जहां पर सर्च बार में मेरिट की लिंक को सर्च करें।
- लिंक मिल जाती है तो उस पर क्लिक करें और अगली ऑनलाइन विंडो खोलें।
- यहां से अपने राज्य समेत अन्य आवश्यक विवरण को सेलेक्ट कर ले।
- अब स्क्रीन पर मेरिट का पीडीएफ दिखाई देगा उस डिवाइस में डाउनलोड करें।
- डाउनलोड हुए इस पीडीएफ में अभ्यर्थी अपना नाम चेक कर सकते हैं।