लाडली बहना योजना की 23वीं किस्त तिथि जारी

मध्य प्रदेश राज्य के अंतर्गत लाडली बहना योजना महिलाओं के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण और कल्याणकारी योजना साबित हुई है क्योंकि प्रत्येक महीने इस योजना के माध्यम से महिलाओं के बैंक खाते में राशि भेजी जा रही है इसी बीच 8 मार्च को लाभार्थी महिलाओं के बैंक खाते में 22वीं क़िस्त की राशि भेजी गई थी।

जिसके बाद में अब लाभार्थी महिलाओं को 23वीं किस्त मिलेगी। यह 23वीं कि उन सभी महिलाओं को प्रदान की जाएगी जिन्होंने आवेदन की प्रक्रिया शुरू होने पर सफलतापूर्वक इस योजना के लिए आवेदन किया था। राज्य भर में 23वीं किस्त का इंतजार लगभग 1.27 करोड़ महिलाओं के द्वारा किया जा रहा है।

लेकिन अब यह इंतजार खत्म होने वाला है क्योंकि किस्त प्रदान करने का समय बहुत ही नजदीक आ गया है। और अब सभी लाभार्थी महिलाओं को संबंधित जानकारी हासिल कर लेनी चाहिए।

Ladli Behna Yojana 23th Kist

लाडली बहना योजना के माध्यम से हर बार की तरह इस बार भी लाभार्थी महिलाओं को 23वीं किस्त में 1250 रूपये की राशि प्रदान की जाएगी। अधिकतम बार राज्य सरकार के द्वारा लाडली बहना योजना की किस्त 10 तारीख को ही प्रदान की गई है और इस बार भी 10 तारीख को ही प्रदान करने का अनुमान है क्योंकि अप्रैल के महीने में किसी प्रकार का कोई भी त्यौहार या पर्व नहीं है।

अगर पर्व या त्यौहार होता है तो उसे देखते हुए समय से पहले ही किस्त जारी कर दी जाती क्योंकि राज्य सरकार ने अनेक बार पर्व या त्यौहार को देखते हुए समय से पहले भी किस्त जारी की हुई है। वही लाड़ली योजना की अगली किस्त प्रदान करने से पहले सरकार के द्वारा घोषणा की जाती है ताकि सभी महिलाओं को पहले ही जानकारी हासिल हो जाए की किस्त कब तक आ रही है और इस बार यह जानकारी अभी जारी की जानी बाकी है।

लाडली बहना योजना की किस्त इन महिलाओं को मिलेगी

इस योजना की किस्त केवल मध्य प्रदेश राज्यों की महिलाओं को ही मिलेगी क्योंकि उनके लिए यह योजना शुरू की हुई है वहीं दूसरी तरफ जिनका नाम इस योजना से नहीं हटाया गया है उन्हें भी इस योजना किस्त मिलेगी लेकिन जिनके नाम हटा दिया गया है उन्हें अब इस योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा। इसके अलावा पात्रता मापदंड के जो नियम है उनके अंतर्गत आने वाली महिलाओं को ही 23वीं किस्त मिलेगी।

पात्रता मापदंड में महिला की आयु 21 वर्ष से 60 वर्ष के बीच में होनी चाहिए महिला विवाहित या तलाकशुदा विधवा आदि में से कोई होनी चाहिए इसके अलावा महिला के परिवार में किसी भी सदस्य की सरकारी नौकरी नहीं होनी चाहिए ना ही आयकर को जमा किया जाना चाहिए। वही इस योजना के लिए आवेदन जरूर किया हुआ होना चाहिए।

लाडली बहना योजना का उद्देश्य

राज्य की महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए तथा महिलाएं स्वयं ही अपनी छोटी जरूरत को पूरा कर सके इस उद्देश्य के साथ ही मध्य प्रदेश राज्य सरकार ने इस योजना की शुरुआत की है। इस योजना की शुरुआत राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी के द्वारा की गई थी लेकिन अब इस योजना का लाभ वर्तमान के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी के द्वारा प्रदान किया जाता है।

लाडली बहना योजना की लाभार्थी सूची

  • लाभार्थी सूची में नाम चेक करने के लिए सबसे पहले लाडली बहना योजना के आधिकारिक पोर्टल पर चले जाएं।
  • अब होम पेज पर उपलब्ध कराए जाने वाले अंतिम सूची वाले विकल्प पर क्लिक करें।
  • इसके बाद जरूरी जानकारी में जिला, ब्लाक और गांव की जानकारी का चयन करें।
  • जानकारी को अच्छे से चेक करें और फिर सबमिट वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब क्षेत्र की लाभार्थी सूची खुल जायेगी जिसमें नाम चेक करें।
  • इस तरीके को अपनाकर एक बार लाभार्थी सूची भी अवश्य चेक कर लेनी है।

लाडली बहना योजना 23वीं किस्त कैसे चेक करें?

  • किस्त जारी होने के बाद में लाभार्थी महिलाओं को आधिकारिक पोर्टल पर चले आना है।
  • अब आवेदन एवं भुगतान की स्थिति का विकल्प नजर आएगा इस पर क्लिक कर देना है।
  • इतना करने पर आवेदन संख्या तथा समग्र आईडी की जानकारी पूछी जाएगी तो इस आवश्यक जानकारी को दर्ज कर देना है।
  • अब कैप्चा कोड को दर्ज करना है और गेट ओटीपी के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएंगे तो सही ओटीपी को दर्ज कर देना है।
  • अब कुछ ही सेकंड में सत्यापन की प्रक्रिया के दौरान 23वीं क़िस्त की जानकारी सामने आ जाएगी।

Leave a Comment