21 लाख पशुओं का होगा निःशुल्क बीमा, आवेदन शुरू

सरकार के द्वारा हाल ही में पशुओं की देखभाल के लिए एक बड़ी योजना को शुरू किया गया है और इस योजना को मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना के नाम से जाना जा रहा है और इस योजना के माध्यम से राजस्थान के पशुओं का बीमा कराया जाएगा।

यह एक ऐसी योजना होने वाली है जिसके अंतर्गत सरकार के द्वारा 21 लाख पशुओं का बीमा कराया जाएगा जिसके अंतर्गत गाय, भैंस, बकरी, भेड़ और ऊंट इसमें शामिल की जा रही है। यदि आप भी राजस्थान के स्थाई निवासी है तो आपको भी इस योजना की जानकारी होनी चाहिए ताकि आपके पशुओं का भी बीमा किया जा सके।

आप सभी लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि इस योजना के माध्यम से गाय, भैंस, ऊंट के लिए 40000 एवं बकरी, भेड़ के लिए 4000 तक का मुआवजा प्रदान किया जाएगा। अगर अपने पशुओं का बीमा करवाना है तो आपको सबसे पहले इस योजना की पूरी जानकारी को जानना होगा जो हमने आपको आर्टिकल में विस्तृत रूप से बताई है।

Mangla Pashu Bima Yojana

मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना के माध्यम से सरकार के द्वारा 21 लाख पशुओं का बीमा करवाया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत गाय, भैंस, बकरी, भेड़ और ऊंट जैसे पशुओं का बीमा कराया जाएगा जिसके माध्यम से पशुओं के नाम पर मुआवजा प्राप्त हो सकता है।

राजस्थान के जो भी निवासी अपने पशुओं का पशु बीमा योजना के अंतर्गत बीमा करवाना चाहते हैं उन सभी के पास में आज आखिरी मौका है क्योंकि आज 12 जनवरी अंतिम तिथि है। यह योजना पशुपालकों को आर्थिक सुरक्षा देगी और आप सभी पशुपालक इस योजना का आवेदन MMPBY मोबाइल ऐप या पोर्टल के माध्यम से कर सकते हैं।

सरकार करा रही गाय भैंस का ₹40000 का बीमा

जो भी पशुपालक सरकार की पशु बीमा योजना के अंतर्गत अपने पशुओं का बीमा करवाएंगे उन्हें इस योजना में गाय, भैंस और ऊंट के लिए ₹40,000 का बीमा मिल सकता है जबकि भेड़-बकरी के लिए ₹4,000 का मुआवजा दिया जा सकता है। इस योजना के लिए राज्य सरकार के द्वारा 400 करोड रुपए का बजट भी निर्धारित किया गया है।

इसके अतिरिक्त अगर इस योजना के बहुत अधिक संख्या में आवेदन प्राप्त होंगे तो फिर लॉटरी के माध्यम से चुनाव किया जाएगा और इस योजना से पशुपालन को बढ़ावा मिलेगा साथ में पशुपालक आर्थिक रूप से सुरक्षित भी रहेंगे।

उदयपुर के लिए भेड़ बकरी वाला बीमा खास

जैसा कि आप सभी को पता होगा कि राजस्थान के उदयपुर में सबसे ज्यादा बकरियां पाली जाती हैं और वर्ष 2019 में की गई पशु गणना के अनुसार उदयपुर में 28.75 लाख से ज्यादा पशु हैं, जिसमें से 8.31 लाख गाय हैं, 5.97 लाख भैंस हैं, वहीं 13.7 लाख बकरियों की संख्या है एवं 1013 घोड़े की संख्या है और वही 124 सुअर भी है और यह बताया गया आंकड़ा पशुपालन विभाग का है।

मंगला पशु बीमा योजना का उद्देश्य

राजस्थान सरकार के द्वारा इस योजना को शुरू करने का उद्देश्य पशुपालन को बढ़ावा देना है जिसके माध्यम से पशुपालकों की आर्थिक सुरक्षा भी बढ़ेगी और आप इस बात का अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि अगर आपके पशु की अचानक मृत्यु हो जाती है तो फिर आपको उसका नुकसान इस योजना से भरपाई हो सकेगा क्योंकि बीमा योजना के माध्यम से पशु के नुकसान से आपको आर्थिक मदद मिलेगी।

दुधारू गाय की कीमत उसके दूध उत्पादन के हिसाब से

राजस्थान सरकार की इस मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना की सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इस योजना में गाय, भैंस और ऊंट के लिए ₹40,000 मिलेंगे और वही भेड़ और बकरी के लिए ₹4000 मिलेंगे। साथ ही दुधारू गाय की कीमत उसके दूध उत्पादन के हिसाब से होगी।

प्रति लीटर दूध के लिए 3000 की दर से कीमत निर्धारित की जाएगी जबकि दुधारू भैंस के लिए यही दर 4000 प्रति लीटर की रहेगी हालांकि इस योजना के अंतर्गत यह लाभ केवल पंजीकृत एवं लॉटरी में चुने गए पशुपालकों को ही प्रदान किया जाएगा।

मंगला पशु बीमा योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

  • इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए आप MMPBY मोबाइल ऐप या पोर्टल पर जाएं।
  • इसके बाद में आपको योजना से जुड़ी आवेदन की लिंक पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने आवेदन फार्म खुलेगा जिसमें आवश्यक जानकारी को दर्ज करें।
  • इतना करने के बाद में जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करें।
  • अंत में सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आवेदन फार्म का प्रिंट आउट निकाल कर सुरक्षित रखें।

Leave a Comment