सिर्फ इन लोगों को मिलेंगे 1 लाख 20 हजार रुपए, पीएम आवास योजना की ग्रामीण लिस्ट जारी

ऐसे परिवार जो ग्रामीण स्तर पर निवास करते हैं तथा वर्ष 2025 में सक्रिय पीएम आवास योजना के अंतर्गत आवास की सुविधा प्राप्त करने के लिए अपने आवेदन किए हैं उन सभी के लिए बहुत ही अच्छी सूचना निकलकर सामने आ रही है क्योंकि सरकार के द्वारा एक बार फिर से आवास योजना की नई ग्रामीण लिस्ट को अपडेट कर दिया गया है।

पीएम आवास योजना के अंतर्गत अपडेट की गई इस नई ग्राम लिस्ट में ऐसे व्यक्ति जिन्होंने पिछले महीनो में आवेदन किए हैं उन सभी के नाम को स्पष्ट रूप से शामिल किया गया है। सभी आवेदकों से आग्रह है कि वे सभी भी पीएम आवास योजना की इस नई लिस्ट में अपना नाम अनिवार्य रूप से शीघ्र ही चेक कर ले।

बताते चलें की आवास योजना के आवेदकों की सुविधा के लिए पीएम आवास योजना की नई ग्रामीण लिस्ट को ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों प्रकार से जारी किया गया है। आइए आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से आपके लिए दोनों मोड में आवास योजना की ग्रामीण लिस्ट चेक करने की विधि बताने वाले हैं।

PM Awas Yojana Gramin List

आपके लिए जानकारी नहीं है तो बता दे कि वर्ष 2024 के अंतर्गत प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा ऐसी घोषणा की गई थी कि जो परिवार आवास योजना के तहत पिछले सालों से वंचित रहे हैं तथा कच्चे घर में निवास कर रहे हैं उन सभी के लिए 3 करोड़ घरों का निर्माण करवाया जाएगा ।

प्रधानमंत्री जी की इसी घोषणा के अनुसार मुख्य रूप से ग्रामीण क्षेत्र के लिए महत्व दिया जा रहा है जिसके तहत देशभर के सभी राज्यों के ग्रामीण क्षेत्रों में पीएम आवास योजना का कार्य तेजी से संचालित किया जा रहा है। बता दे कि ग्रामीण क्षेत्र की कार्य प्रक्रिया के तहत अभी तक कई परिवारों के लिए आवश्यक निर्माण कर दिया गया है।

पीएम आवास योजना की ग्रामीण बेनिफिशियरी लिस्ट को कई भागों में जारी किया जा रहा है ताकि आवेदक अपने आवेदन के आधार पर लिस्ट में नाम चेक कर पाए। हाल ही में जारी की गई इस लेटेस्ट नई ग्रामीण लिस्ट में हजारों की संख्या में पात्र व्यक्तियों के नाम को शामिल किया गया है।

पीएम आवास योजना ग्रामीण के लिए पात्रता

पीएम आवास योजना के नियम अनुसार वर्ष 2025 में इन ग्रामीण परिवारों के लिए आवास योजना का लाभ दिया जाने वाला है :-

  • जो परिवार मूल रूप से देश के किसी भी राज्य के ग्रामीण क्षेत्र में निवास करते हो।
  • इन परिवारों की पारिवारिक आर्थिक स्थिति कमजोर तथा निम्न वर्ग की हो।
  • सर्वेक्षण के अनुसार वह अभी भी अपने परिवार समेत कच्चे मकान में निवास करते हो।
  • उनके पास राशन कार्ड समेत अन्य सभी दस्तावेज अनिवार्य रूप से उपलब्ध होनी चाहिए।
  • आवेदन की स्वीकृति के आधार पर उनके नाम बेनिफिशियरी लिस्ट में शामिल हो।

पीएम आवास योजना ग्रामीण की जानकारी

आपके लिए जानकारी नहीं है तो बता दें कि सरकारी नियमानुसार पीएम आवास योजना के अंतर्गत ग्रामीण आवेदनों के लिए पक्के मकान के निर्माण हेतु 120000 रुपए की वित्तीय राशि प्रदान की जाती है। इस वित्तीय राशि की मदद से उनके लिए निवास हेतु दो कमरों का पक्का मकान निर्माण करवाना होता है।

इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्र के परिवारों के लिए मजदूरी के रूप में ₹30000 की राशि अलग से दी जाती है। यह राशि आवेदक के खातों में मस्टर के रूप में किस्तों के माध्यम से हस्तांतरित की जाती है।

पीएम आवास योजना ग्रामीण लिस्ट की विशेषताएं

पीएम आवास योजना के अंतर्गत जारी की जाने वाली ग्रामीण लिस्ट की विशेषताएं निम्न प्रकार से हैं :-

  • ग्रामीण लिस्ट आवेदनों के आवेदन के आधार पर कई भागों में जारी की जा रही है।
  • इस लिस्ट में मुख्य रूप से ग्रामीण परिवारों के नाम ही शामिल किए जाते हैं।
  • आवेदक ग्रामीण लिस्ट को ऑनलाइन ऑफलाइन किसी भी प्रकार से चेक कर सकते हैं।
  • यह लिस्ट दोनों मोड में सभी ग्रामीण क्षेत्र के लिए ग्राम पंचायतवार जारी की जाती है।

पीएम आवास योजना बेनिफिशियरी लिस्ट

जो व्यक्ति ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करते हैं तथा तकनीकी सुविधा से वंचित है उन सभी के लिए ऑफलाइन पीएम आवास योजना की ग्रामीण बेनिफिशियरी चेक करने के लिए अपने नजदीकी पंचायत कार्यालय में चले जाना होगा। यहां पर भी बहुत ही आसानी के साथ अपने ग्राम की पीएम आवास योजना की जारी की गई नई लिस्ट का मुआयना कर सकते है।

पीएम आवास योजना की नई ग्रामीण लिस्ट कैसे चेक करें?

ऑनलाइन माध्यम से आवास योजना की ग्रामीण लिस्ट निम्न प्रक्रिया के तौर पर चेक की जा सकती है :-

  • ऑनलाइन लिस्ट देखने के लिए आवास योजना का आधिकारिक पोर्टल खोलें।
  • आधिकारिक पोर्टल के होम पेज पर लॉगिन करें और मेन्यू में पहुंचे।
  • यहां पर awassoft वाला ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें और आगे जाएं।
  • अगले पेज में आपके लिए हा बेनिफिशियरी क्षेत्र मिल जाएगा उसमें मांगी गई जानकारी को भरें तथा स्क्रोल करते हुए नीचे जाएं।
  • नीचे आपके लिए मिस रिपोर्ट वाला ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक कर दें।
  • यहां पर रिपोर्ट के तौर पर आपके लिए आवश्यक जानकारी दर्ज करनी होगी तथा राज्य, जिला,ग्राम पंचायत इत्यादि का चयन करना होगा।
  • अब जानकारी पूरी हो जाने के पश्चात सबमिट वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
  • इस प्रकार से डिवाइस की स्क्रीन पर ग्रामीण लिस्ट खुल जाएगी जहां से सभी आवेदक अपना नाम देख सकते हैं।

Leave a Comment