स्कूलों का समय बदला, नया आदेश जारी

वर्तमान समय में गर्मियों का सीजन चालू हो चुका है और अब बाहरी वातावरण पर गरमा गया है जिसके कारण से भीषण गर्मी और लू का प्रकोप अपने चरम पर है। चूंकि वर्तमान समय में अभी राज्य के विद्यालय भी बंद नहीं हुए हैं इसलिए विद्यार्थियों को विद्यालय तक पहुंचने में अभी के समय हो रही अत्यधिक भीषण गर्मी एवं लू के प्रकोप को झेलना पड़ रहा है जिससे उन्हें परेशानी हो रही है।

उत्तर प्रदेश में हो रही भीषण गर्मी को देखते हुए राज्य के विद्यालय में गर्मी के कारण सभी विद्यार्थी बेहाल हो रहे हैं और विभाग द्वारा पहले सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को अपने-अपने स्तर पर विद्यालय में अवकाश करने या फिर समय परिवर्तन का निर्णय लेने के लिए छूट प्रदान की गई थी परंतु प्रदेश के अलग-अलग राज्यों में अभी भी अलग-अलग समय पर स्कूल संचालित किया जा रहे थे।

आप सभी विद्यार्थियों को बताते चलें कि फिलहाल अब उत्तर प्रदेश राज्य में लगभग सभी विद्यालयों के समय काल को परिवर्तित कर दिया गया है और विद्यालयों का समय बदल दिया गया है। शिक्षा निदेशक बेसिक उत्तर प्रदेश लखनऊ के द्वारा सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को विद्यालयों के समय परिवर्तन संबंधित आदेश जारी कर दिए गए हैं।

School Time Change

अब तक आप सभी विद्यार्थियों को इस आर्टिकल को पढ़कर ज्ञात हो चुका होगा कि अब उत्तर प्रदेश राज्य के लगभग सभी विद्यालयों के समय को परिवर्तित कर दिया गया है और अब सभी विद्यालय निर्धारित किए गए समय से ही संचालित किए जाएंगे और यह समय परिवर्तन को लेकर किया गया फैसला सरकार के द्वारा राज्य में हो रही भीषण गर्मी को देखते हुए एवं विद्यार्थियों के हित को देखते हुए लिया गया है।

बेसिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश के अंतर्गत संचालित किए जाने वाले सभी परिषदीय तथा मान्यता प्राप्त विद्यालय में समय में बदलाव किया गया है। वर्तमान में अत्यधिक गर्मी एवं हीट वेव को देखते हुए ग्रीष्मकालीन अवकाश से प्रारंभ होने तक सभी विद्यालयों का समय बदल गया है और अब विद्यालय निर्धारित समय पर खुलेंगे ताकि विद्यार्थियों को विद्यालय तक पहुंचने में भीषण गर्मी का सामना न करना पड़े।

यूपी विद्यालयों का बदला समय

जैसा कि अब उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के अंतर्गत संचालित किए जाने आले परिषदीय प्राथमिक विद्यालयो का समय बदल चुका है और अब प्राथमिक विद्यालय सुबह 7:30 बजे से दोपहर 1:30 तक संचालित किए जाएंगे परंतु बच्चों के लिए समय अलग निर्धारित किया गया है और छात्र एवं छात्राओं को 7:30 बजे से लेकर 12:30 बजे तक विद्यालय में उपस्थित रहना होगा।

भीषण गर्मी को देख समय परिवर्तन की मांग

उत्तर प्रदेश में गर्मी के चलते राज्य में बहुत दिनों से लगातार विद्यालयों के समय परिवर्तन को लेकर मांग की जा रही थी और प्रदेश स्तर पर समय परिवर्तन को लेकर आदेश जारी करने की मांग भी की जा रही थी और इसको ध्यान में रखती हुई उत्तर प्रदेश शिक्षा निदेशक बेसिक लखनऊ की ओर से राज्य की सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को विद्यालय में समय परिवर्तन को लेकर आदेश जारी कर दिया गया है।

अब पूरी प्रदेश में एक ही समय निर्धारित कर दिया गया है और यह समय गर्मी की छुट्टियां होने तक रखा जाएगा। विद्यालय संबंधित किया गया समय परिवर्तन सभी सरकारी एवं मान्यता प्राप्त विद्यालयों में लागू किया गया है और निर्धारित समय ताकि विद्यालय खुल सकेंगे और अग्रिम आदेश तक विद्यालयों का समय परिवर्तन रहेगा।

पहले अलग अलग जिला में अलग अलग था समय

जब तक उत्तर प्रदेश राज्य के सभी जिलों में विद्यालय समय परिवर्तन को लेकर कोई बिहारी जारी नहीं किया गया था तब पहले अलग-अलग जिलों में समय परिवर्तित था लेकिन अब उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में अलग-अलग आदेश जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं जिला अधिकारी द्वारा जारी किए गए थे जिसके अंतर्गत अलग-अलग विद्यालय एवं अवकाश के समय निर्धारित किया गया था परंतु अब प्रदेश में एक ही आदेश प्रभावी रहेगा।

अब बेसिक शिक्षा अधिकारी या जिलाधिकारी को अलग से समय परिवर्तन करने की किसी प्रकार की कोई भी आवश्यकता नहीं है और अब पूरे प्रदेश में प्रातः 7:30 बजे से विद्यालय खुलेंगे और 1:30 तक संचालित किए जाएंगे परंतु विद्यार्थियों के लिए विद्यालय का समय 7:30 बजे से लेकर 12:30 बजे तक का रखा गया है और इसके बाद में विद्यालयों की छुट्टी हो जाएगी और विद्यालय स्टाफ को 1:30 तक विद्यालय में उपस्थित रहना होगा।

Leave a Comment