यूपी बोर्ड कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी

उत्तर प्रदेश राज्य के ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने 24 फरवरी 2025 से लेकर 12 मार्च 2025 तक कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में अपनी उपस्थिति दी है तथा परीक्षा पूरी हो जाने के बाद निरंतर रिजल्ट के इंतजार में है उन सभी के लिए बहुत ही अच्छी खुशखबरी सामने आ रही है।

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा कक्षा 12वीं के बोर्ड रिजल्ट को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिए जा चुके हैं जिसके अंतर्गत रिजल्ट जारी किए जाने की तिथि भी सुनिश्चित कर ली गई है। बता दे कि अब विद्यार्थियों का इंतजार पूर्ण रूप से समाप्त हो चुका है।

UP Board 12th Result Jaari

बता दें की उत्तर प्रदेश राज्य में कक्षा 12वीं के रिजल्ट को जारी किए जाने को लेकर कई प्रकार के विचार बनाए जा रहे थे परंतु यह निश्चित तिथि अब सुनिश्चित हो पाई है। राज्य भर में कक्षा 12वीं का बोर्ड रिजल्ट के साथ कक्षा दसवीं की बोर्ड कक्षा के परिणाम भी 25 अप्रैल 2025 को जारी किए जाने वाले हैं।

विद्यार्थियों की सुविधा के लिए परीक्षा विभाग के द्वारा रिजल्ट को ऑनलाइन आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जा रहा है इसके अलावा अन्य संबंधित शैक्षिक वेबसाइट पर भी रिजल्ट अपलोड कर दिया जाएगा। विद्यार्थी आसानी के साथ मोबाइल से ही रिजल्ट की स्थिति चेक कर सकते हैं। अगर आप भी कक्षा 12वीं के विद्यार्थी है तथा रिजल्ट चेक करने के लिए उत्साहित है तो आज निश्चित समय के पश्चात अपने रिजल्ट को देख सकते हैं।

रिजल्ट चेक करने से पहले जाने यह बातें

यूपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट चेक करने से पहले निम्न बातों को जान लेना चाहिए :-

  • ऑनलाइन आधिकारिक वेबसाइट पर यह बोर्ड रिजल्ट व्यक्तिगत रूप से घोषित किया जा रहा है।
  • रिजल्ट के साथ मेधावी विद्यार्थियों की लिस्ट को अलग से जारी किया जाएगा।
  • विद्यार्थियों के लिए अपनी सुविधा हेतु ऑनलाइन रिजल्ट चेक करने के साथ इसे डाउनलोड भी कर लेना होगा।

यूपी बोर्ड कक्षा 12वीं के लिए पासिंग मार्क्स

आपके लिए जानकारी होगी कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों के लिए पासिंग मार्क्स 33% या उससे अधिक सुनिश्चित किए जाते हैं। प्रतिवर्ष के नियमित शेड्यूल के आधार पर ही इस बार भी यही पासिंग मार्क्स विद्यार्थियों के लिए लागू किए गए हैं जो सभी विद्यार्थियों के लिए सफलता हेतु प्राप्त करना अनिवार्य है।

यूपी बोर्ड कक्षा 12वीं मार्कशीट में दी गई जानकारी

ऑनलाइन मोड में विद्यार्थियों के लिए रिजल्ट संबंधी निम्न विवरण स्पष्ट रूप से दर्शाया जाता है :-

  • विद्यार्थी का नाम
  • विद्यार्थी के अभिभावक का नाम
  • रोल नंबर
  • एनरोलमेंट नंबर
  • एप्लीकेशन नंबर
  • जन्मतिथि
  • परीक्षा केंद्र
  • स्कूल
  • जिला
  • विषय बार प्राप्त अंक कुल
  • प्राप्त अंक
  • ग्रेड इत्यादि।

रिजल्ट के बाद आगे की प्रक्रिया

यूपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट प्रकाशित हो जाने के बाद सफल तथा असफल विद्यार्थियों के लिए आगे की प्रक्रिया इस प्रकार से है :-

सफल विद्यार्थियों के लिए :-

जो विद्यार्थी निर्धारित पासिंग मार्क्स के अनुसार या उससे अधिक अंक प्राप्त करते हैं वह विद्यार्थी बोर्ड की परीक्षा में सफल माने जाएंगे। इन विद्यार्थियों के लिए आगे की प्रक्रिया के रूप में महाविद्यालय में काउंसलिंग हेतु रजिस्ट्रेशन करवाया जाएगा तथा इसके पश्चात उनके चयनित ता के आधार पर उन्हें एडमिशन प्रदान किए जाएंगे।

दो विषयों में सप्लीमेंट्री वाले विद्यार्थियों के लिए :-

ऐसे विद्यार्थी जिनके अंक किसी भी दो विषयों में कम है जिसके कारण वह पूर्ण रूप से पास नहीं हो सके हैं उनके लिए परीक्षा विभाग के द्वारा कंपार्टमेंट परीक्षा का आयोजन भी करवाया जाने वाला है। इस कंपार्टमेंट परीक्षा में अपने दो विषयों के पेपर अलग से देकर विद्यार्थी अगली कक्षा में प्रवेश करने का मौका पा सकते हैं।

असफल विद्यार्थियों के लिए :-

कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए ऐसे विद्यार्थी जो अपनी शैक्षिक स्थिति कमजोर होने की वजह से असफल हुए हैं उन सभी के लिए शिक्षा विभाग के द्वारा एक बार पुनः कक्षा बारहवीं में अध्ययन करने का अवसर दिया जाएगा ताकि वह अपनी श्रेणी सुधार करके अगले वर्ष परीक्षा में उत्तीर्ण हो सके।

यूपी बोर्ड कक्षा 12वीं का रिजल्ट कैसे चेक करें?

  • यूपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट ऑनलाइन चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर डायरेक्ट लिंक मिलेगी उस पर क्लिक करें।
  • अब अगली ऑनलाइन विंडो खुलेगी जहां पर रिक्त खंड देखने को मिलेंगे।
  • यहां से अपनी कक्ष तथा वर्ष का चयन करते हुए महत्वपूर्ण विवरण को भरे।
  • निम्न आवश्यक जानकारी भर जाने के बाद कैप्चा कोड दर्ज कर देना होगा।
  • अंत में सबमिट वाले ऑप्शन पर क्लिक करते हुए कुछ क्षण इंतजार करें।
  • इस प्रकार से स्क्रीन पर विद्यार्थी का व्यक्तिगत रिजल्ट शो हो जाएगा।
  • विद्यार्थी अपनी स्थिति को देखते हुए रिजल्ट को डाउनलोड भी कर सकते हैं।

Leave a Comment