यूपी बोर्ड ने जारी की 10वीं 12वीं की नई मार्कशीट

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा आज 25 अप्रैल 2025 को कक्षा दसवीं तथा 12वीं की बोर्ड परीक्षा के परिणाम को जारी किया जाना सुनिश्चित हुआ है। बोर्ड की परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थी कुछ ही समय में जारी होने वाले रिजल्ट को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं।

विद्यार्थियों की जानकारी के लिए बता दें कि यह रिजल्ट ऑनलाइन शिक्षा विभाग के आधिकारिक वेबसाइट पर इसके अलावा डिजिलॉकर एप्लीकेशन पर दोपहर 12:30 के पश्चात जारी किया जाएगा। इस बार का रिजल्ट विद्यार्थियों के लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाला है।

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा यूपी बोर्ड की दोनों कक्षाओं के परिणाम जारी किए जाने के बाद अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए बोर्ड कक्षा की मार्कशीट भी ऑनलाइन अपलोड की जाने वाली है। आइए आज हम इस आर्टिकल में यूपी बोर्ड मार्कशीट के संबंध में चर्चाएं करते हैं।

UP Board Marksheet Download

जैसा कि हमने बताया है की परीक्षा विभाग के द्वारा रिजल्ट के साथ ही विद्यार्थियों की संशोधित मार्कशीट को भी जारी किया जाने वाला है। अब विद्यार्थियों के लिए अपनी बोर्ड की मार्कशीट प्राप्त करने हेतु किसी भी स्कूल संस्थान या फिर अध्यापकों के पास जाने की आवश्यकता नहीं है।

ऑनलाइन माध्यम से जारी की जाने वाली यूपी बोर्ड मार्कशीट को विद्यार्थी घर बैठे किसी भी डिजिटल डिवाइस से डाउनलोड कर सकते हैं तथा इसे ओरिजिनल मार्कशीट की तरह ही अपने उपयोग में ला सकते हैं। बता दे कि यह मार्कशीट ऑनलाइन प्राप्त करने के लिए कुछ आवश्यक सामग्री की आवश्यकता होगी।

जो विद्यार्थी रिजल्ट चेक करने के बाद अपनी बोर्ड की मार्कशीट को ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त करना चाहते हैं उन सभी के लिए आज हम इस आर्टिकल में ऑनलाइन मार्कशीट डाउनलोड करने की पूरी विधि बताने वाले हैं जिसके लिए हमारे साथ अंत तक जरूर बने रहे।

यूपी बोर्ड ऑनलाइन मार्कशीट की विशेषताएं

उत्तर प्रदेश राज्य में बोर्ड की कक्षाओं की ऑनलाइन मार्कशीट की विशेषताएं निम्न प्रकार से हैं।-

  • आधिकारिक वेबसाइट पर यह मार्कशीट पीडीएफ के रूप में उपलब्ध करवाई जाती है।
  • ऑनलाइन मार्कशीट प्राप्त करने में किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लगता है।
  • इस मार्कशीट में ओरिजिनल मार्कशीट की तरह ही पूरा विवरण स्पष्ट रूप से दर्शाया जाता है।
  • ऑनलाइन मार्कशीट को आप अपनी डिवाइस में भी सुरक्षित रख सकते हैं।

यूपी बोर्ड मार्कशीट डाउनलोड करने के लिए आवश्यक

ऑनलाइन माध्यम से परीक्षा विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर यूपी बोर्ड कक्षा की मार्कशीट डाउनलोड करने के लिए कुछ आवश्यक सामग्री की आवश्यकता भी होती है जो की उनके रोल नंबर तथा जन्म तिथि है। परीक्षार्थी इस विवरण की मदद को ऑनलाइन इंटर करते हुए मात्र 5 मिनट में ही अपनी अंक सूची को पीडीएफ के रूप में प्राप्त कर सकते हैं।

यूपी बोर्ड मार्कशीट में दी गई जानकारी

यूपी बोर्ड की ऑनलाइन जारी की जाने वाली मार्कशीट में निम्न विवरण उपलब्ध करवाया जाता है :-

  • विद्यार्थी का नाम
  • अभिभावक का नाम
  • रोल नंबर
  • जन्मतिथि
  • एनरोलमेंट नंबर
  • कक्षा
  • सत्र
  • सभी विषय
  • विषय बार प्राप्त अंक
  • कुल प्राप्त अंक
  • प्रयोजना अंक
  • बोर्ड की सील।

यूपी बोर्ड परीक्षा हेतु पासिंग मार्क्स

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की तरफ से बोर्ड की परीक्षा में शामिल हुए या विद्यार्थियों के लिए पासिंग मार्क्स न्यूनतम 33% रखे गए हैं। जो विद्यार्थी इन अंकों के सामान्य से अधिक अंक प्राप्त करता है केवल उन्हीं विद्यार्थियों के लिए परीक्षा में उत्तीर्ण माना जाएगा।

बताते चलें कि जो विद्यार्थी परीक्षा में सफल होते हैं उन सभी की तो अंकसूची ऑनलाइन माध्यम से जारी की जाएगी इसके अलावा असफल हुए विद्यार्थी भी अपनी सुविधा के लिए फेल वाली अंक सूची ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं तथा इसकी मदद से पुनः कक्षा में एडमिशन प्राप्त कर सकते है।

यूपी बोर्ड मार्कशीट डाउनलोड कैसे करें?

यूपी बोर्ड की मार्कशीट को ऑनलाइन माध्यम से डाउनलोड करने के लिए निम्न चरणों का पालन करना अनिवार्य है :-

  • ऑनलाइन मार्कशीट डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले डिजिलॉकर एप्लीकेशन में जाएं।
  • इस एप्लीकेशन में लॉगिन करते हुए आगे पहुंचाना होगा जहां मार्कशीट वाला ऑप्शन मिलेगा।
  • इस ऑप्शन पर क्लिक करें तथा एप्लीकेशन का अगला पेज खोलें।
  • यहां पर अभ्यर्थी के लिए अपनी महत्वपूर्ण जानकारी दर्ज करनी होगी।
  • इसके बाद कैप्चा कोड भरें और सबमिट वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
  • अब मार्कशीट का पीडीएफ आपके सामने आ जाएगा जिसे डाउनलोड करें।
  • इस प्रकार से मार्कशीट आपकी डिवाइस में डाउनलोड हो जाएगी।

Leave a Comment